भोपाल। राजधानी अनलॉक होते ही, भोपाल में क्राइम भी अनलॉक हो गया है। दिनदहाड़े लोग वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। बुधवार दोपहर को बेखौफ एक बदमाश ने शोरूम संचालक पर हमला कर दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, हमलावर आरोपी पूर्व पार्षद अकबर खान का भतीजा बताया जा रहा है, जो खुलेआम हथियार लहलहाते हुए शोरूम में घुसा और संचालक पर हमला कर दिया। हालांकि, बाद में कुछ लोगों के बीच-बचाव करने से वह भाग निकला। घटना शाहजहांनाबाद थाने से 200 मीटर की दूरी पर घटी। फरियादी शोरूम संचालक उमर ने शाहजहांनाबाद थाने में मामले की शिकायत की है।
पुलिस ने मुताबिक, शोरूम संचालक ने अरशद और जैद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अभी मामले की जांच चल रही है। आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। फरियादी का आरोप है कि बदमाशों ने 1 लाख रुपए की मांग की थी।