पटना
राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित मुर्गियाचक में हाथी वाले अख्तर इमाम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें एक के बाद एक 8 गोली मारी गई, जिसके बाद गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना एम्स लाया गया। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो गई। अख्तर इमाम ने अपनी सारी संपत्ति अपने हाथी हीरा और मोती के नाम लिख दिया था। जिसके बाद परिवार वालों की ओर से विरोध जताया गया था।
पेट और कनपटी पर मारी गई गोलियां
मामला दानापुर के फुलवारी शरीफ का है। जब जानीपुर थाना इलाके के मुर्गियाचक में रहने वाले अख्तर इमाम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जाता है कि उन्हें एक के बाद एक आठ गोलियां मारी गईं। ये गोलियां पेट और कनपटी में लगीं। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
बताया जाता है कि कुछ साल पहले भी अख्तर इमाम पर हमले हुए थे तब जमीनी विवाद सामने आया था। इस बार भी कयास लगाया जा रहा है कि परिवारिक जमीनी विवाद के मामले को लेकर ही उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई। अख्तर इमाम वही शख्स हैं जो हाथी वाले मुखिया के नाम से जाने जाते थे। उन्होंने हाथी के नाम पर ही करोड़ों की संपत्ति कर दी थी।