उदयपुर.
नगर संवाददाता & शहर की समीप डबोक थाना पुलिस ने एक बाड़े में अवैध रूप से भंडारण कर रहे 893 यूरिया खाद के कट्टों से भरा एक ट्रेलर जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने अवैध रूप से भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए थे। इस पर डिप्टी हनुवंतसिंह भाटी, थानाधिकारी डबोक लीलाधर मालवीय को सूचना मिली कि डबोक में लक्ष्मणपुरा से मजावडा रोड पर स्थित जगन्नाथ निवासी ढाबा वल्लभनगर के बाडे में अवैध रूप से यूरिया खाद का भंडारण किया हुआ है। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल भरतलाल, कांस्टेबल रामंिसंह की टीम ने जगन्नाथ बाड़े पर दबिश दी। जहां पर ट्रेलर पर खड़ा था। इसमें ”किसान यूरिया” के कुल 765 कट्टे वहां बाडे में बने पुराने भवन में खाली किये जा रहे थे। ट्रक चालक महेन्द्रलाल पुत्र लालूराम निवासी बेंगूू व ट्रक मालिक मोहम्मद ईमरान पुत्र शमशुद्दीन निवासी बेंगू से पूछताछ करने पर यूरिया के बैग्स बेंगू से तिरूपति खाद भण्डार के मनीष कुमार द्वारा यहां पर जसपालंिसह आंजना निवासी अचलपुरा छोटीसादडी को सुपुर्द करना बताया।
परन्तु इनके पास खाद के बिल की बिल्टी नहीं मिली। भवन को चैक करने पर वहां पर पहले से उत्तम नीम व इफ्को ब्राण्ड के यूरिया खाद के करीब 100-125 कट्टे भण्डारण किये हुए पाए गए। मौके पर औद्योगिक सप्लाई के लिए फ्रेश कट्टे, वजन मशीन एवं यूरिया खाद के पुराने कट्टे काफी तादाद में पड़े मिले। मामले की जानकारी कृषि विभाग के उच्च अधिकारियों को बताया गया, जिस पर कृषि विभाग के उपनिदेशक सुधीर वर्मा कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर आए। पुलिस की उपस्थिति में ट्रक में पडे एवं मौके पर भण्डारण किये यूरिया के स्टॉक व मौके पर मिले खाली कटटो व फ्रेश कट्टों की जांच की गई।
पुलिस के अनुसार मौके के हालात और पूछताछ से प्रारंभिक तौर पर ऐसा पाया गया कि जसपालसिंह आंजना पुत्र नानालाल आंजना निवासी अचलपुरा छोटी सादड़ी व उसके अन्य साथियों द्वारा किसान, उत्तम व इफ्को ब्राण्ड यूरिया बिना बिल के खरीद कर अवैध रूप से भण्डारण करके औद्योगिक प्रयोजन के उपयोग के छपे हुए कट्टो में भरकर कई गुना मुनाफा कमाने के लिये इण्डस्ट्रियल सप्लाई का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसमें फर्टीलाईजर कंट्रोल आर्डर 1985 का उल्लघंन पाया जाने से आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की।
पुलिस ने मौके से 893 बैग्स यूरिया खाद, पुराने खाली बैग्स, वजन मशीन व औद्योगिक उपयोग के लिए छपे हुए फ्रेश कट्टे सैकडों की तादाद में जब्त किये जाकर सैम्पलिंग की गई। सभी खाद के कट्टे व सामग्री जब्त कर ग्राम सेवा सहकारी समिति दरोली के व्यवस्थापक को सुपुर्द किया। इस प्रकरण में कृषि विभाग के अधिकारी पर्वतदान चारण ने इस मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर जसपालसिंह पुत्र नानालाल आंजना निवासी अचलपुरा छोटीसादड़ी व अन्य के खिलाफ धारा 420 भादस एवं 3/7 ईसी एक्ट में डबोक थाने पर प्रकरण दर्ज करअग्रिम अनुसंधान जारी है।