Saturday, July 27

फिऱ सुर्खियों में आए अक्षय, फोर्ब्स के टॉप 100 सेलेब्रिटीज में हुए शामिल, कमाई है 364 करोड़

फिऱ सुर्खियों में आए अक्षय, फोर्ब्स के टॉप 100 सेलेब्रिटीज में हुए शामिल, कमाई है 364 करोड़


मुंबई. दुनिया की मशहूर मैग्जीन फोर्ब्स ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। लेकिन इस लिस्ट में इस बार भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम शामिल किया गया है। हालांकि, अक्षय की कमाई पिछले साल की तुलना में कम हो गई है। जानकारी के मुताबिक, अक्षय की कमाई बीते एक साल में 22% घटकर 364 करोड़ रुपए रह गई है। लिस्ट में वे 33वीं रैंक से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गए हैं। पिछले साल अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपए थी।

फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं। फोर्ब्स ने अक्षय को भारत के सबसे बड़े दानदाता सेलिब्रिटीज में भी शुमार किया है। उन्होंने कोरोना रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपए दिए थे। अक्षय की दो फिल्में आने वाली हैं। वे रोहित शेट्‌टी की ‘सूर्यवंशी’ और राघव लॉरेंस की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में नजर आएंगे। हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में पिछले साल सलमान खान बाहर हो गए थे। शाहरुख 2017 के बाद इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए।

सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप-5 सेलेब्रिटी

काइली जेनर, बिजनेस वूमन (यूएस) 4,456 करोड़, कान्ये वेस्ट, म्यूजिशियन (यूएस) 1,284 करोड़, रोजर फेडरर, टेनिस प्लेयर (स्विटजरलैंड) 803 करोड़, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फुटबॉलर (इटली) 793 करोड़, लियोनेल मेसी, फुटबॉलर (स्पेन) 785 करोड़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *