न्यूज डेस्क(भोपाल)-कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी भोपाल से सुकून भरी खबर आ रही हैं। शुक्रवार को चिरायु अस्पताल से 41 मरीज ठीक अपने घरों को लौटे। चिरायु अस्पताल से अब तक एक हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। गुरुवार को भोपाल में 58 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जिसमें ऐशबाग और कोटरा सुलताना बाद में 12-12 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे। पुराने शहर घोरा निक्कास में भी कोरोना का संक्रमण अपने पैर पसार चुका हैं।
वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर में 36 नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8762 है। प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8762 पर पहुंच गया हैं। वहीं 5637 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। प्रदेश में अब 2784 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा हैं।
Edit By RD Burman