Saturday, July 27

विश्व पर्यावरण दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया पौधारोपण


भोपाल(न्यूज डेस्क) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण के दिवस के अवसर पर मंत्रालय के नवीन भवनों के आसपास स्थित परिसर में पौधा रोपण किया। इस दौरान सीएम के साथ अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया ।

सीएम ने दिया पर्यावरण का संदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण के दिवस पर लोगों को संदेश देते हुए कहा कि साल में एक बार हर इंसान को कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। पृथ्वी को बचाना है तो हमें पर्यावरण को बचाना होगा। इसके लिए पेड़ लगाने पड़ेंगे । इसके साथ सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति अपने कर्यत्वों का पालन करें। पानी की एक-एक बूंद बचाएं, नदियों में स्वच्छता बनाएं रखें। हम प्रकृति का उपयोग दोहन के लिए करें ना कि उसका शोषण करें। प्रकृति जिनता सहन कर सके उतना ही प्रकृतिक संसाधनों का उपयोग करें। धरती केवल मनुष्य मात्र के लिए नहीं है, जीव-जन्तु, पशु-पक्षी के लिए भी उतनी महत्वपूर्ण है। सीएम ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्षारोपण कर धरती को बचाने के लिए अहम भूमिका निभाएं। कोरोना संकटकाल में लॉकडाउन के दौरान प्रकृति का एक नया रुप निखर कर सामने आया है। इस दौरान वाहन नहीं चलने से हवा शुद्ध हो गई है। पक्षियों की कलरव देखते ही बनती है। हर व्यक्ति को पौधारोपण के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि ये समाज और प्रकृति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Edit By : Amit Tiwari 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *