मुंबई. अमिताभ बच्चन ने 3 जून को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की 47 सालगिरह पर एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि आज ही के दिन 3 जून 1973 को उन्होंने तय किय़ा था कि अगर जंजीर फिल्म हिट हुई तो वह अपने खास दोस्तों के साथ पहली बार लंदन जाएंगे। जब उन्होंने यह बात अपने पिता से शेयर की तो मामला ही पलट गया।
दरअसल, अमिताभ से उनके पिता ने पूछा कि तुम किसके साथ जा रहे हो। उन्होंने नाम बता दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि आपको जाने से पहले उससे शादी करनी चाहिए .. वरना आप मत जाओ,” बिग बी ने लिखा।
दरअसल, बिग बी में इसमें जया बच्चन की बात कर रहे हैं और फिर पिता की आज्ञा पर उन्होंने 3 जून को जया बच्चन से शादी कर ली। वहीं, बिग बी के सोशल मीडिया में इस तस्वीर के पोस्ट करते ही उनके चाहने वालों ने शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया।
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने लिखा है कि फेवरेट कपल, हेप्पी एनीवर्सरी।