मप्र में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को सुगबुगाहट के बीच बीजेपी विधायकों के भोपाल आने का सिलसिला लगातार जारी हैं। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक भी मंत्री बनने के लिए अपनी दावेदारी लगातार पेश कर रहे हैं। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके निवास पर पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने मुलाकात की। भार्गव के साथ पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन और विजय शाह ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मंत्री पद के लिए दावेदारी पेश की। विधायकों द्वारा मंत्री पद के लिए दावा पेश की अटकलों पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 15 सालों के मुख्यमंत्री हैं और उनसे विधायकों को मुलाकात सामान्य प्रक्रिया हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बीच यह अटकलें भी लगाई जा रही है कि इस बार वरिष्ठ विधायकों का मंत्री बनने का सपना टूट भी सकता हैं।
Edit By RD Burman