Monday, September 16

अंदर से ऐसा दिखता है रितिक रोशन का घर, पूर्व पत्नी के साथ सामने आई ऐसी तस्वीरें

अंदर से ऐसा दिखता है रितिक रोशन का घर, पूर्व पत्नी के साथ सामने आई ऐसी तस्वीरें


लॉकडाउन में तमाम बड़े सेलेब्स् भी अपने अपने घरों में चिल करते नजर आ रहें है।हाल में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन के शानदार बंगले की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।इन तस्वीरों में रितिक अपने परिवार के साथ चिल करते नजर आ रहें है,तो वही हर कोई रितिक के घर की तारीफ कर रहा क्यूंकि उनका घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लग रहा।

देखें कैसा है रितिक का घर

तस्वीरों में मिस्टर रोशन का घर एकदम लग्जरी नजर आ रहा है।जहां हर तरह की एक्टिविटी के लिए स्पेशल स्पेस बनाया गया है साथ ही घर में हरियाली का भी खास ख्याल रखा गया है।जगह जगह खुबसूरत गमले लगाए गए है।

 

 

 

एक्स वाइफ के साथ भी तस्वीरें

रितिक रोशन और उनकी पत्नी के बीच तलाक हो चुका है।लेकिन फिर भी अपने बच्चों के साथ दोनों कई बार साथ देखें गए है और इन वायरल तस्वीरों में दोनों साथ दिख रहें है,साथ ही उनके बच्चें रिधान और रेहान भी मस्ती करते दिखाई दे रहे है।

 

 

Edited by( Neha Yadav)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *