न्यूज डेस्क(आर.डी. बर्मन)-कोरोना संक्रमण के चलते प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी हैं। पानीपत, गुड़गांव, हरियाणा में दिल्ली से सटे जिलों में लगातार बेकाबू होते कोरोना के मामलों की रोकधाम के लिए हरियाणा सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली से सटे हरियाणा के बॉर्डर को दोबारा सील करने के आदेश का असर देखने को मिला । गुड़गांव, सोनीपत, फरीदाबाद में दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर पुलिस ने आवाजाही बंद कर दी, जिसके कारण गुड़गांव के दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों और लोगों की खासी भीड़ लग गई।
मंत्री की दो टूक
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि हरियाणा में आधे से ज्यादा मामले दिल्ली से सटे इलाकों में आ रहे हैं। ऐसे में दोबारा बॉर्डर सील किया जा रहा है। इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने गृह सचिव को पत्र लिखा । गृह मंत्री ने दिल्ली बार्डर पर फिर से सख्ती करने के आदेश जारी किए । केवल हाईकोर्ट द्वारा जिन कैटेगिरी को छूट दी गई है और गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान में जिनको आने-जाने की इजाजत दी है, उनको छोड़कर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।