Thursday, October 3

काफी डिमांड में रहते हैं Apple Airpods शुरू हुई सेल

काफी डिमांड में रहते हैं Apple Airpods शुरू हुई सेल


नई दिल्ली

Apple Airpods Pro (2nd Generation) पर डिस्काउंट की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप भी इसे खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय साबित हो सकता है। अभी इस पर बंपर डिस्काउंट भी मिल रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से ये आपको काफी सस्ते मिल सकते हैं। तो चलिये इसके बारे में आपको भी जानकारी देते हैं।

Apple AirPods Pro (2nd Generation) with MagSafe Charging Case (USB-C) को Vijay Sales से ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी MRP 24,900 रुपए है और आप इसे 6% डिस्काउंट के बाद 23,500 रुपए में खरीद सकते हैं। विजय सेल्स पर आपको ये ऑफर मिल रहा है। साथ ही कुछ बैंक ऑफर्स भी अलग से दिए जा रहे हैं। HDFC Bank Credit और Debit Card से पेमेंट करने पर NO Cost EMI Option भी दिया जा रहा है।

जबकि ICICI Bank Credit और Debit Card EMI Transactoin पर 7.5% Instant Discount भी मिल रहा है। इसके तहत 3 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। आज ऑर्डर करने पर ये 2-3 दिन के अंदर डिलीवर भी कर दिए जाएंगे। साथ ही इस पर आपको कई अलग से फीचर्स भी दिए जा रहे हैं जो इन्हें काफी अलग बनाते हैं।

फीचर्स की बात करें तो भी इसमें Adaptive EQ दिए जा रहे हैं। इसमें H2 Headphone Chip भी मिलती है। Dust, Sweat और Water-Resistant की वजह से आप इन्हें वर्कआउट के दौरान भी यूज कर सकते हैं। 1 साल की वारंटी की वजह से भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। सिंगल चार्ज पर 6 घंटे का Listening Time दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *