न्यूज डेस्क– पिछले पांच महीने से खाली पड़े मप्र विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर पूर्व आईएएस अधिकारी एसपीएस परिहार को नियुक्त किया है। राज्य शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इस पद के लिए कई पूर्व नौकरशाह दावेदारों की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एसपीएस परिहार और विनोद सेमवाल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे, जिसमें से परिहार को अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। 1986 बैच के आईएएस अधिकारी परिहार को ऊर्जा विभाग के कामकाज का लंब अनुभव रह चुका है। गौरतलब है कि विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का पद जनवरी में देवराज बिरदी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से खाली था।
EDIT BY RD BURMAN