न्यूज डेस्क- श्रीनगर में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में आतंकी बचने के लिए एक घर में छिप गए थे। सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने सरेंडर करने की बजाए जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और एनकाउंटर में तीन आतंकियों का सफाया कर दिया। सेना के ऑल-ऑउट मिशन के तहत इसी महीने चार मुख्य आतंकी संगठन लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवत-उल-हिंद के चार सरगनाओं को मार गिराया है।