न्यूज डेस्क- रविवार को राजधानी भोपाल के काजी कैंप इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने एलएसी पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी। शहीद जवानों की शहादत को याद करते हुए मुस्लिम समुदाय ने चीन के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर पोस्टर लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मानव श्रृंखला भी बनाई। समुदाय के लोगों ने चाइना से सामान के बहिष्कार करने की बात कही। प्रदर्शन के दौरान कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया।
