Friday, February 14

कुलगाम में सेना ने किया एक आतंकी को ढेर, दूसरा बिल में छिपा

कुलगाम में सेना ने किया एक आतंकी को ढेर, दूसरा बिल में छिपा


   श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर की खबर सामने आई है. कुलगाम के गांव छावलगाम में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है और उन्हें पकड़ने का प्रयास है. सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. उस जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया. एक आतंकी ढेर कर दिया गया है और एक अभी भी छिपा हुआ है.

अब जानकारी के लिए बता दें कि घाटी में काफी समय से सुरक्षाबलों का एक ऑपरेशन जारी है. उस ऑपरेशन के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है और हर दहशतगर्द को मौत के घाट उतारा जा रहा है. उसी कड़ी में गुरुवार को कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया था. खबर मिली थी कि कुलगाम के छावलगाम इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं. उस सूचना के आधार पर पुलिस, CRPF और सेना ने मिलकर पूरे इलाके को घेरा और अभी तक एनकाउंटर जारी है.

इस एनकाउंटर में एक आतंकी को मार दिया गया है, वहीं एक छिपा हुआ है. पूरा प्रयास है कि सभी आतंकियों का समय रहते सफाया कर दिया जाए. वैसे सेना के ऑपरेशन ने भी उस समय तेजी पकड़ी है जब घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है.लंबे समय बाद कश्मीर में फिर वो दौर दिख रहा है जहां पर आम नागरिकों को गोली का शिकार बनाया जा रहा है. सिर्फ तारीख और जगह दूसरी होती हैं, लेकिन कई बेगुनाह आम नागरिकों को आतंकी गोली मार रहे हैं.

कई बाहरी लोगों पर भी हमला किया जा रहा है जिस वजह से कुछ क्षेत्रों से पलायन भी शुरू हो चुका है. इन्हीं परिस्थिति को देखते हुए सेना को घाटी में और मजबूत किया जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. लेकिन इन तैयारियों से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती खासा नाराज हैं. उनके मुताबिक जम्मू-कश्मीर को सैन्य नहीं बल्कि राजनीतिक समाधान की जरूरत है. जोर देकर कहा गया है कि घाटी में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा इसे छावनी में तब्दील किया जा रहा है. आम लोगों को खुलकर जीने की आजादी नहीं दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *