Friday, July 26

अजीम प्रेमजी देश के सबसे बड़े दानवीर कारोबारी

अजीम प्रेमजी देश के सबसे बड़े दानवीर कारोबारी


मुंबई

आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी देश के सबसे बड़े दानवीर कारोबारी बने हुए हैं। एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी 2021 लिस्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में अजीम प्रेमजी ने कुल 9,713 करोड़ रुपये दान दिए।

इसका मतलब ये हुआ कि उन्होंने प्रति दिन के हिसाब से 27 करोड़ रुपये का दान दिया है। इसके साथ उन्होंने परमार्थ कार्य करने वाले भारतीयों के बीच अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। रिपोर्ट बताती है कि महामारी से प्रभावित वर्ष के दौरान प्रेमजी ने अपने दान में लगभग एक चौथाई की वृद्धि की।

प्रेमजी के बाद कौन: अजीम प्रेमजी के बाद आईटी कंपनी एचसीएल के शिव नाडर दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने परमार्थ कार्यों के लिए 1,263 करोड़ रुपये का दान दिया। एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 577 करोड़ रुपये के योगदान के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, कुमार मंगलम बिड़ला ने 377 करोड़ रुपये दान के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

गौतम अडानी ने किया कितना दान: देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी आपदा राहत के लिए 130 करोड़ रुपये का दान करने के साथ दानदाताओं की सूची में आठवें स्थान पर हैं। इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ और 183 करोड़ रुपये के दान के साथ उन्होंने सूची में पांचवां स्थान हासिल किया। शीर्ष दस दानदाताओं में हिंदुजा परिवार, बजाज परिवार, अनिल अग्रवाल और बर्मन परिवार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *