Wednesday, December 11

इंदौर में एक्सिस बैंक में लूट के बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर में एक्सिस बैंक में लूट के बदमाश पुलिस की गिरफ्त में


न्यूज जेस्क: इंदौर में एक्सिस बैंक में 5.35 लाख की लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब, बैंक लूटने के बाद तीनों बदमाश सड़क पर बैठ कर पैसों का बंटवारा कर कहे थे, तभी गार्ड ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस वहां पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, तब पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी।

बदमाशों को पकड़ने में एक पुलिस अफसर भी घायल हो गए, घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आईजी विवेक शर्मा ने बताया कि लूट में मास्टरमाइंड 30 साल का अंकुर पिता नरेंद्र चौकसे निवासी आदर्श बिजासन नगर है। बैंक लूटने की साजिश अंकुर ने गार्ड शुभम कटारने की मिलीभगत से रची थी। उसने ही इशारे से बदमाशों को बैंक में इंट्री दी थी। आरोपियों से 3.10 लाख रुपए बरामद हुए हैं।

Edit by-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *