न्यूज डेस्क- राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का सूरज देश में अस्त हो चुका है। यहीं नहीं मिश्रा ने कांग्रेस पर आतंकवादियों की भाषा इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया साथ ही कहा कि कांग्रेस की इसी विचारधारा के चलते उनके लोग पार्टी छोड़कर जा रहा है। नरोत्तम मिश्रा ने अपने विभाग को लेकर कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके के लिए पार्टी का धन्यवाद करता हूं। अजय विश्नोई की नाराजगी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो पार्टी के वरिष्ठ नेता है। उनकी नाराजगी पर पार्टी के नेता उनसे बात करेंगे।
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री, मप्र,