न्यूज डेस्क- इंदौर में दिनदहाड़े तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक्सिस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक परदेशीपुरा इलाके में स्थित एक्सिस बैंक में हथियार लेकर तीन बदमाश दाखिल हुए। लूटेरों ने बैंक में मौजूद कर्मचारियों और लोगों को हथियार दिखाकर एक तरफ कर दिया। आरोपियों ने बैंक के कैश काउंटर में रखे 6 लाख रुपए लेकर मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक कर्मचारियों की घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। बैंक और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के जारिए लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। शहर में दिन दहाड़े हुई बैंक लूट ने पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावों पर सवालिया निशान लगा रहा है।
Edit By RD Burman