न्यूज डेस्क-सागर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए बनाया गया पंडाल तेज हवा और बारिश के चलते उड़ गया…बता दे की सीएम शिवराज बंसा में उपचुनाव के प्रचार के सिलसिले में जाने वाले थे…लेकिन तेज हवाओं के चलते पंडाल पुरी तरह से खराब हो गया….टेंट में लगी कुर्सीयां और अन्य समान भी उड़ गए… से बचाने के लिए कार्यकर्ता और कर्मचारियों ने काफी मेहनत की। लेकिन, पंडाल तहस-नहस हो गया…काफी देर के बाद टेंट को ठीक कर दिया गया…..लेकिन मौसम ठीक नही होने के कारण सीएम शिवराज को दौरा रद्द करना पड़ा…
