न्यूज डेस्क-मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी में उठे विरोध के स्वर तेज होने लगे है। वरिष्ठ विधायकों और पूर्व मंत्रियों की नाराजगी साफ देखी जा रही है, समर्थकों ने भी नाराजगी जताते हुए कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किए। पार्टी में जारी गतिरोध की खबरों पर विराम लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी बड़ी है और सभी को खुश नहीं किया जा सकता। शर्मा ने कहा कि काम के आधार पर सभी को जिम्मेदारी दी गई है। सभी मिलकर एक साथ काम करेंगे।
पार्टी में सभी कार्यकर्ता- शर्मा
मप्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी में कार्यसमिति में सिंधिया समर्थकों को रखने के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दो टूक कहा कि पार्टी में कोई किसी का कार्यकर्ताओं या समर्थक नहीं होता है। सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, यहां कोई किसी का समर्थक नहीं है।
वीडी शर्मा(बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष)