न्यूज डेस्क- शुक्रवार रात छोला इलाके में दो इंजीनियर छात्रों की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पीड़ित परिजन ने मिलने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन परिजन को दिया है। वहीं सारंग ने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छोला थाना क्षेत्र में रहने वाले दो छात्रों का इलाके में रहने वाले कुछ युवकों से मामूली विवाद हो हुआ था। विवाद इतना बढ़ा की आरोपियों ने छात्रों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों छात्रों ने दम तोड़ दिया। जिन युवकों ने दोनों छात्रों की हत्या की उनका पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
Edit By RD Burman