भोपाल। अनलॉक फेज टू के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को राजधानी में पहले की तरह ही कोरोना का कहर जारी रहा। शुक्रवार को भोपाल में कोरोना के जहां 53 नए मरीज मिले तो वहीं 18 मरीज चिरायु अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर लौटे। राजधानी में कोरोना का नया हॉट स्पॉट इब्राहिम गंज टाउन बन गया है। यहां से एक ही परिवार के 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दूसरी तरफ, एसबीआई ब्रांच से जुड़े 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। कैंसर हॉस्पिटल के गर्ल्स हॉस्टल से एक संक्रमित मिली है। बैरागढ़ क्षेत्र से जुड़े 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैनिट से 2 लोग फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
भोपाल में अब तक 3200 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 2500 ठीक हो चुके हैं और 100 से ज्यादा की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 14 हजार 200 हो गई है। इनमें से 10 हजार 900 ठीक हो चुके हैं।