न्यूज डेस्क- भोपाल जीआरपी ने लाखों रुपए के जाली नोट के साथ एक युवक की गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से बैंगलूरु जाने वाली ट्रेन में एक युवक को बिना टिकट यात्रा करते जीआरपी के जवानों ने पकड़ा। युवक के पास मिले बैग की तलाशी में जवानों को 20 लाख रुपए के जाली नोट बरामद हुए है। आरोपी युवक नोट लेकर दिल्ली से बैंगलुरू जा रहा था। शुरुआती पूछताछ में युवक ने अपने आप को केरल का रहने वाला बता रहा है। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास ये जाली नोट कहां से आए और वो किसे देने के लिए बैगलुरु जा रहा था।