भोपाल। शुक्रवार को राजधानी में कोरोना के 115 नए मामले सामने आए। इसके पहले गुरुवार को 135 मामले सामने आए थे। शहर की सबसे पॉश कालोनी अरेरा कालोनी में 5 , रवेरा टाउन से 1 ,इब्राहिमगंज से 1, फॉर्चुयन प्राइड गुलमोहर कालोनी से 2, सहयोग विहार बावड़िया कला से 2 , नीलकण्ठ कालोनी से एक ही परिवार की दो महिलाएं कोरोना संक्रमित निकली हैं।
इसके अलावा टीलाजमालपुर से 2, दुर्गा मंदिर नीलबड़ से 3 , सीआरपीएफ कैंप बंगरसिया से एक जवान और हाउस ई 4 नंबर 225 से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।