न्यूज डेस्क- सड़क हादसे का एक लाइव वीडियो सोशल साइड पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बाइक सवार संटट करते नजर आ रहे है, तभी उनकी बाइक एक दसूरी बाइक से जा टकराती है। हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवकों की गंभीर हालत में सड़क पर पड़े नजर आ रहे है। दोनों युवकों के पास लोगों की जमा भीड़ भी दिख रही है। ये वीडियों कहा का है फिलहाल उसका खुलासा नहीं हो पाया है। कई लोग इस वीडियों को भोपाल का बताया जा रहा है।
Edit By RD Burman