भोपाल। मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 46 नए मरीज मिले हैं। इनमें टीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मनोज वर्मा और 25वीं बटालियन के एक जवान की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा इतवारा क्षेत्र से 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2798 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 94 लोगों की मौत हो चुकी है और 2037 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट गए। अब राजधानी में 650 एक्टिव केस बचे हैं।