न्यूज डेस्क- मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में लगातर मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मुरैना में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में 24 मरीजों की पुष्टि हुई। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशसान ने मंगलवार से तीन दिन के लिए शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया है। भिंड और श्योपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। भिंड में 5 और श्योपुर में 1 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पूरे प्रदेश में मिले 184 कोरोना संक्रमित
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोरोना के 184 नए मामले सामने आए हैं। इसमें इंदौर में 49, भोपाल में 24, नीमच में 4, जबलपुर में 1, सागर में 19, ग्वालियर में 3, मुरैना में 24 खंडवा में 6, खरगोन, देवास, भिंड, रतलाम में 5-5 मरीज, बड़वानी में 6, मंदसौर में 3, राजगढ़, श्योपुर, और शाजापुर में 1-1, छिंदवाड़ा में 4, रीवा में 2, विदिशा, अशोकनगर में 1-1, दमोह में 2, शिवपुर में 2, टीकमगढ़, नरसिहंपुर में 1-1 मरीज मिले है।
Edit By RD Burman