मनोरंजन डेस्क. मुंबई में रोजोना सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। यही वजह है कि अब सेलेब्स के घर भी इसने दस्तक दे दी है। मंगलवार को आमिर खान ने अपनी एक पोस्ट से यह जानकारी दी कि कोरोना उनके घर तक पहुंच गया है। आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात को कन्फर्म किया कि उनका हाउस स्टाफ कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। आमिर ने अपनी पोस्ट में एक से ज्यादा स्टाफ के पॉजीटिव होने की पुष्टि की है। बोनी कपूर, करण जौहर के बाद आमिर खान तीसरे ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिनका स्टाफ संक्रमित मिला है।
स्टाफ के संक्रमित आने के बाद आमिर खान के परिवार की जांच हुई। इस जांच में आमिर और उनका परिवार कोरोना निगेटिव पाया गया। लेकिन उनकी मां जीनत हुसैन की जांच अभी तक नहीं हुई। आमिर ने फैन्स से मां के लिए दुआ करने की अपील की है।