न्यूज डेस्क- मध्यप्रदेश के उपचुनाव के पहले राजनीतिक गलियारों में उठा पटक का दौर जारी है। कांग्रेस को सत्ता से हटाकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने वाली बीजेपी के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने इसे काला दिन बताते हुए प्रदर्शन किया। पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध।
रोशनपुरा पर कांग्रेस ने दिया धरना
राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौरहे पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना धरना दिया। शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने खरीद-फरोख्त कर प्रदेश में अपनी सरकार बनाई है, और लोकतंत्र की हत्या कर जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस को सरकार को गिराने का काम किया है।
Edit By RD Burman