Wednesday, October 9

भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता

भोपाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता


न्यूज डेस्क: भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, कई दिनों से फरार चल रहे इनामी बदमाश अब पुलिस की गिरफ्त में है, राजधानी में महानिरीक्षक इरशाद वली ने शहर में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए है…जिसके तहत तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री साई कृष्णा थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन 01) श्री रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक टीटी.नगर संभाग श्री उमेश तिवारी ने अपराधियो के विरूद्ध मुहिम चलाई गयी,  जिसके परिणाम स्वरूप थाना कमलानगर मे थाना प्रभारी उनि. विजय सिसोदिया , सउनि. कर्मवीर सिह आर. गोविन्द्र, , आर0  दिनेश , आर0  जितेन्द्र, आर अनंत सोमवंशी , आर. कमलेश को MACT  कैम्पस कमला नगर में  महत्वपूर्ण  सफलता  मिली  है…

Edit by- vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *