न्यूज डेस्क- राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्याल में आग की खबर लगते ही विश्वविद्यालय परिसर में अफरा तफरी का महौल बन गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। माखनलाल यूनिवर्सिटी में लगी आग सुरक्षा की जांच करने के लिए की गई मॉकड्रिल थी। नगर निगम और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने ऐसी किसी अनहोनी से निपटने की तैयारियों का जाएजा लेने मॉकड्रिल की।
बाढ़ से निपटने मॉकड्रिल
शहर में दूसरी मॉकड्रिल पुराने भोपाल के सैफिया कॉलेज रोड पर की गई। बारिश के समय सैफिया कॉलेज से भोपाल टॉकिज जाने वाली रोड पर अक्सर पानी भर जाता है। जल भराव के कारण कई बार हादसे भी हुए है। ऐसे हादसों से निपटने के लिए एनडीआरएफ और नगर निगम कर्मचारियों ने बचाव कार्य की मॉकड्रिल की। मॉकड्रिल के दौरान निगम, दमकल और एनडीआरएफ के अधिकारी मौजूद रहे।
Edit By RD Burman