न्यूज हाउस डेस्क. चीन से झड़प में हमारे 20 सैनिकों के शहीद होने और लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के बाद ट्वीटर पर गुरुवार को #’स्मृति ईरानी आप कहा हो’! ट्रेंड कर रहा था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कई मीम्स पोस्ट किए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश उस समय के हैं जब स्मृति ईरानी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर यूपीए की केंद्र सरकार को घेरा करती थी और सड़क पर प्रदर्शन करती थी।
लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि स्मृति जी 2011 में तो आपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़िया भेजी थी। अब 56 इंच वाले प्रधानमंत्री को क्यों नहीं भेज रही हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘ आम आदमी की बीजेपी सरकार, अब सिर्फ खास तेल कंपनियों के लिए काम करती थी ‘।