न्यूज डेस्क- भोपाल में कोरोना टेस्टिंग करने आयुर्वेद डॉक्टर्स ने मानदेय देने की मांग की है। ड्यूटी डॉक्सटर्स ने अपनी मांगों को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन भी सौंपा। डॉक्टर्स ने मांग की है कि डेंटल चिकित्सकों की तरह उन्हें भी कोरोना टेस्टिंग के लिए प्रति सैंपल भुगतान किया जाए। सैंपल लेने वाले आयुर्वेद डॉक्टरों का कहना है कि वे तीन महीने से लगातार कोरोना मरीजों का सैंपल ले रहे है। सबसे ज्यादा सैंपलिंग भी उनके द्वारा की गई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार उनकी अनदेखी कर रहे है।
ddEdit By RD Burman