न्यूज डेस्क- मध्यप्रदेश में बिजली चोरी से परेशान बिजली विभाग अब चोरी रोकने के लिए नया तारीका अपनाने जा रह है। विद्युत वितरण कंपनी बिजली चोरी करने वाले का पता लगाने वाले को इनाम देने की तैयारी कर रही है। लाख कोशिशों के बाद भी बिजली की चोरी रोकने में नाकाम मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को चोरी की राशि का 10 फीसदी इनाम देने की योजना बनाई है।
पहचान नहीं होगी उजाकर
बिजली चोरी की खबर देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। किसी भी तरह से सूचना देने वाले का नाम सामने नहीं आने दिया जाएगा। योजना के क्रियानवयन और निगरानी रखने के लिए विभाग ने विजिलेंस टीम तैयार की है। चोरी की खबर पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी विभाग प्रोत्साहित करेगा। चोरी की राशि वसूलने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को ढाई फीसदी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
Edit By RD Burman