न्यूज डेस्क(भोपाल)- कहते है कि भगवान किसी न किसी रूप में इनसान की मदद करने आ ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा भोपाल रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जहां भूख से तड़पती तीन महीने की बच्ची के लिए भगवान बनकर आए आरपीएफ के जवान इंदर यादव। दरसल बेलगाम से उप्र के बहराइच के लिए ट्रेन से निकले एक परिवार को रास्ते में खाने के लिए कुछ नहीं मिला । इस परिवार के साथ एक तीन महीने की बच्ची भी दूध के लिए तड़पती रही।
जैसे ही ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो महिला ने स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान इंदर यादव से अपनी बच्ची के लिए मदद मांगी। इंदर यादव ने परिवार की बेहाली देखेत हुए तुरंत बच्ची के लिए दूध लेने निकल पड़े। लेकिन जैसे ही इंदर यादव दूध लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो ट्रेन चल पड़ी थी। इंदर यादव ने दौड़ लगाकर बच्ची तक दूध पहुंचाया। भूख से बिलखती बच्ची के लिए दूध लेकर इंदर यादव फरिश्ता बनकर आए थे। अपने शहर पहुंचकर बच्ची की मां ने सोशल मीडिया पर आरक्षक इंदर यादव को धन्यवाद दिया।
Edit By RD Burman