Saturday, July 27

मध्यप्रदेश के बैतूल में किसान ने की आत्महत्या, 35,000 का था कर्ज

मध्यप्रदेश के बैतूल में किसान ने की आत्महत्या, 35,000 का था कर्ज


बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उस पर 35,000 रुपए का कर्ज था। पुलिस के मुताबिक, बैतूल जिले के बत्तीदोह गांव के पीड़ित 45 वर्षीय श्रीनिवास सरकार ने बुधवार रात को घर से यह कहकर निकला था कि वह थोड़ा घर के बाहर ही घूमने (टेहलने) जा रहा है। लेकिन वह फिर वापस ही नहीं लौटा।

पुलिस जांच में सामने आया है कि उसने सहकारी समिति से 35000 का लोन लिया था, लेकिन बैंक ने कभी भी उस पर लोन वापसी के लिए दबाव नहीं डाला था। परिवार वालों के मुताबिक, वह कुछ पुरानी बीमारियों से भी परेशान था और कुछ समय पहले मजदूरी करने मुंबई भी गया था। लॉकडाउन के पहले वह वापस आ गया था।

परिवार के मुताबिक, जब वह रात में काफी देर के बाद वापस नहीं आए तो वह उसे ढूंढने निकले और पाया कि उसने महुए के पेड़ से खुद को फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिवार को सौंप दी है।

चौपाना पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकार गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक, अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है कि वह लोन की वजह से परेशान था। हालांकि, अभी हमारी जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *