न्यूजडेस्क(अनूपपुर)- अनूपपुर के सिंदूरी गांव के पास हुए भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक से जा रहे थे। छुलहा फाटक के पास बाइक पिकअप वाहन से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भायनक था कि बाइक टकराने के बाद उसमें तुंरत आग लग गई। आग की चेपट में आने से दोनों युवकों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग युवकों को बाचने की बजाए मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।
Edit By RD Burman