Sunday, October 6

सिंधिया ने ट्विटर प्रोफाइल बदलने पर कहा, सच से ज्यादा तेजी से फेक न्यूज फैलती है

सिंधिया ने ट्विटर प्रोफाइल बदलने पर कहा, सच से ज्यादा तेजी से फेक न्यूज फैलती है


भोपाल.  सोशल मीडिया में किसी ने वायरल कर दिया कि पूर्व सांसद और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर हैंडल पर अपना बायो बदल लिया है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है उन्होंने सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर बदली है। कुछ लोगों ने इसे ऐसे प्रचारित किया कि सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से भाजपा शव्द हटा दिया है।

जब न्यूज हाउस ने सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे से बात की तो उन्होंने इन खबरों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सोशल मीडिया चल रही खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।

सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने के पूर्व अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में खुद को क्रिकेट प्रेमी और जनसेवक लिखा था, आज भी वही लिखा हुआ है।  भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने के बाद उन्होंने सिर्फ अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज की थी और कोई चेंज नहीं किया था। जब कोई चेंज हुआ ही नहीं तो फिर बदलने का सवाल ही कहां है।

अब खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि फेक न्यूज सच से ज्यादा तेजी से फैलती हैं।

 

नवबंर 2019 में हटाया था कांग्रेस…

नवबंर 2019  में सिंधिया ने ट्विटर अकाउंट से अपना ‘कांग्रेसी परिचय’ हटा दिया था। अपने नए बायो में उन्होंने खुद को सिर्फ जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपना पद- कांग्रेस महासचिव, गुना लोकसभा सीट से सांसद (2002-2019 तक) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखा था। अब उन्होंने इसे हटाकर खुद को समाज सेवक और क्रिक्रेट प्रेमी लिखा है। सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *