Wednesday, September 18

एमपी उपचुनाव : बीजेपी ने सभी सीटों पर नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने साधा निशाना

एमपी उपचुनाव : बीजेपी ने सभी सीटों पर नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने साधा निशाना


भोपाल(न्यूज डेस्क) : मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस बात की जानकारी बीजेपी ने अपने ट्वीटर पर दी है। चुनाव प्रभारियों को लेकर जारी लिस्ट के मुताबिक सागर की सुरखी विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा भूपेंद्र सिंह को सौंपा गया है। वहीं ग्वालियर नगर की जिम्मेदारी जयंत मलैया को सौंपी गई है। विश्वास सारंग को अशोकनगर का चुनाव प्रभारी तो वहीं आलोक शर्मा को मुंगावली की जिम्मेदारी सौपी हैं। अनूपपुर विधानसभा का जिम्मा राजेन्द्र शुक्ल और संजय पाठक को सौंपा गया है।

पीसी शर्मा ने साधा निशाना

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उपचुनाव को लेकर बीजेपी में चिंता की लकीरें सफाई दिखाई दे रही है। बीजेपी में नए लोगों के आने से पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं का दम घुट रहा है और चुनाव आते–आते कई नेता कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। शिवराज सरकार से प्रदेश की जनता भी नाखुश है। वहीं उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर मंथन कर रहे है। कांग्रेस उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतकर प्रदेश फिर से सरकार बनाएगी ।

Edit By: Amit Tiwari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *