पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट, मंदसौर गोलीकांड साधा शिवराज सरकार पर निशाना
पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट, मंदसौर गोलीकांड साधा शिवराज सरकार पर निशाना
न्यूजडेस्क(भोपाल)- मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर गोलीकांड में मारे गए किसानों को श्रद्धाजलि दी हैं। कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा की पिपलिया मंडी में अपना हक मांगने वाले किसानों पर शिवराज सराकार ने गोलियां दोगी थी। जिसमें 6 किसानों की मौत हुई थी। मैं उन्हीं किसान भाइयों की शहादत को नमन करता हूं। 6 जून 2017 को मंदसौर के पिपलिया मंडी में अपना हक मांह रहे किसानों पर गोली चलाई गई थी, इस गोलीकांड में 6 किसानो की मौत हुई थी।