न्यूज डेल्क(भोपाल)- निशातपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी और नकबजनी करने वाले दो शातिर चोरों को को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास सोने-चांदी के जेवर, पांच बाइक बरामद हुई हैं। जब्त माल की कीमत करीब 4 लाख 50 हजार बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक करोंद पीपल चौराहा पर पर चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच दोनों युवको हिरासत में लेकर थाने लेकर आई।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों की वारदात
पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात करना कबूल किया हैं। दोनों आरोपी चोरी का सामान आपस मे बांट लेते थे और मोटर साईकिल को अपने घर मे छुपाकर रखने के बाद बेचते थे। आरोपियों ने नकबजनी की वारदात करना भी कबूल किया हैं।
Edit By RD Burman