न्यूज डेस्क- मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भागत, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, प्रभात झा, नंदकुमार सिंह चौहान, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे। बैठक में आगामी चुनान को लेकर रणनीति बनी।
कुशासन बनाम सुशासन रहेगा चुनावी मुद्दा
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस के कुशासन और बीजेपी से सुशासन को मुद्दा बनाया जाएगा। बीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज करते हुए कहा कि 15 महीनों की सरकार में कमलनाथ का छिंदवाड़ा प्रेम दिखा। छिंड़वाड़ा के अलावा प्रदेश की जनता की ओर कमलनाथ ने ध्यान भी नहीं दिया। शर्मा ने कहा कि चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दे शामिल रहेंगे।