Wednesday, September 18

भाजपा विधायक, पत्नी और बेटे सहित कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड की बदइंतजामी का वायरल वीडियो

भाजपा विधायक, पत्नी और बेटे सहित कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड की बदइंतजामी का वायरल वीडियो


भोपाल. टीकमगढ़ से भाजपा विधायक राकेश गिरी, पत्नी और बेटे सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों को टीकमगढ़ से चिरायु हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया गया है। विधायक की पत्नी लक्ष्मी गिरी टीकमगढ़ की नगर पालिका अध्यक्ष भी हैं।

दूसरी तरफ, छतरपुर जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्थाएं देखने को मिली हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है। वहीं पर एडमिट एक कोरोना पीड़ित युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को गंदी टॉयलेट, गंदा बिस्तर और कूड़े कर्कट के बीच रखा गया है। वीडियो बनाते समय बताया गया कि यहां डॉक्टरों द्वारा भर्ती मरीजों को देखा तक नहीं जाता है, इसलिए हम ठीक होने की जगह और बीमार हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *