भोपाल. राजधानी भोपाल में कोरोना कहर बनकर सामने आ रहा है। नए शहर में भी हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना के 140 नए मरीज मिले हैं, जो एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिलने का एक रिकॉर्ड है। जबकि चार की मौत हो गई। जुलाई के 17 दिनों में 1172 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1190पर पहुंच गई है।
गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस में एक महिला, एनेस्थीया विभाग की एक महिला डॉक्टर, गांधी मेडिकल कॉलेज से जुड़े हुए 7 लोग, मेडिकल हॉस्टल रोड से 3 लोग, गीत ग्रीन कालोनी करोंद कला से एक ही परिवार के 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम से 3, पलक होटल रायसेन रोड 18 वी बटालियन से 3, गुर्जरपुरा नीयर कोतवाली से एक ही परिवार के 5 लोग और महामाई के बाग से 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। भोपाल में कुल मरीज 4224 हो गए हैं। इनमें से 2905 ठीक हो चुके हैं, जबकि 129 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस 1190 हैं।