Sunday, April 2

वोट बैंक प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम करेगी भाजपा

वोट बैंक प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम करेगी भाजपा


भोपाल
जोबट और पृथ्वीपुर में जीत से उत्साहित भाजपा संगठन अब आने वाले दिनों में बूथ स्तर पर संगठन की और मजबूती के लिए काम करेगा। इसके जरिये पार्टी की मिशन 2023 जीत के लिए पार्टी का वोट प्रतिशत दस फीसदी और बढ़ाने का लक्ष्य रहेगा। पार्टी की यह कोशिश रहेगी कि चुनाव के दौरान अकेले पचास फीसदी मत भाजपा को ही मिलें और बाकी वोट कांग्रेस और अन्य दूसरे दलों को मिलें ताकि जीत आसान हो सके।  प्रदेश में बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए लगातार कोशिश कर रहा प्रदेश संगठन बूथ संयोजक, बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रभारी के बाद अब तक पन्ना समितियां बनाने का काम कर चुकी है। इसके जरिये पार्टी के कार्यकर्ता बूथ के अधीन रहने वाले वोटर के सीधे संपर्क में आने का काम करते हैं।

 अब पार्टी वोटिंग के दौरान अकेले भाजपा के पक्ष में 50 प्रतिशत वोटिंग कराने की तैयारी पर फोकस करेगी। संगठन ने तय किया है कि आने वाले समय में इसके लिए प्रदेश संगठन माइक्रो लेबल तक योजना पर काम करेगा। हर बूथ पर प्लस 10 प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में हो, इसके लिए बूथ कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के बीच पहुंचकर उनके हित में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी देंगे। पार्टी अगले सवा साल तक इसके लिए कार्ययोजना पर काम करेगी और समाज के सभी वर्गों को जोड़ेगी। बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों के दौर बढ़ेंगे ताकि बूथ समितियों को मजबूत करने का काम सशक्त हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.