मनोरंजन डेस्क. 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई सेलेब्स ने अपने भाई-बहनों के साथ तस्वीरें भी शेयर की। कुछ सेलेब्स ने फैंस को इस त्योहार की बधाईयां भी दीं। आमजनों की तरह ही सेलेब्स ने भी इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया। हालांकि, कोरोना की वजह से रक्षाबंधन की रंगत थोड़ी फीकी नजर आई।
सेलेब्स ने अपनी फैमिली और बहनों की साथ ये त्यौहार सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भाई को राखी बांधते हुए की तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी किया है। इसके अलावा अर्जुन रामपाल और पंजाबी एक्टर जस्सी गिल ने भी बहनों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।