भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना का हराकर घर वापस लौट आए हैं। गौरतलब है कि सीएम 25 जुलाई को भोपाल में टोटल लॉकडाउन के दिन कोरोना पॉजिटिव आए थे और चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार को तीसरी बार लिया गया कोरोना सैंपल निगेटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार 5 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट कराएं और उसके बाद इलाज कराएं।