भोपाल. राजधानी भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7127 तक पहुंच गई है। राजधानी भोपाल में 162 नए केस आए और प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ने से हालात चिंताजनक है। मंगलवार को दो लोगों की मौत के साथ अब तक 192 लोगों की इस बीमारी से जान गई है। इसके अलावा 249 मरीज स्वस्थ भी हुए। अब तक 4471 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां 2301 एक्टिव मरीज है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं।