रतलाम. रविवार सुबह रतलाम जिले के जावरा में ब्यूटीपार्लर में तैयार होने गई एक दुल्हन की गला रेत कर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, सोनू की कुछ साल पहले उज्जैन निवासी युवक से शादी हुई थी। कुछ कारणों से रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया था। अब यह दूसरी शादी नागदा के जैन समाज के युवक से कर रही थी।
बताया जा रहा है कि शाजापुर की सोनू पिता कमल सिंह यादव की शादी नागदा के गौरव जैन के साथ तय हुई थी। शादी जावरा के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक रिसोर्ट में थी। रविवार को दुल्हन तैयार होने के लिए बहन के साथ जावरा शहर के मध्य इलाके में स्थित एक ब्यूटी पार्लर में गई थी। वहीं, पर सोनू की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है।
पुलिस के अनुसार, एक युवक ने दुल्हन को फोन लगाया और उसके बाद ब्यूटी पार्लर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और भाग निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।